[ad_1]
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के पर्व जाटवा और प्रग्यान सलुजा ने मप्र राज्य मिनी -सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में 15 वर्ष बालक एकल के मुख्य चक्र में प्रवेश किया। अनवित गोयल और गुरमन सिंह गांधी 13 वर्ष बालक एकल के मुख्य चक्र में आए। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव और सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा ने बताया कि विदिशा के स्प्रिंगफिल्ड स्कूल में हो रही इस स्पर्धा में योग्यता चक्र में 15 वर्ष बालक एकल के पांचवें दौर में इंदौर के पर्व जाटवा ने भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे को 15-6, 15-10 से और प्रग्यान सलुजा ने जबलपुर के अक्षत कुमार मौर्य को 21-12, 21-13 से हराया।

मुख्य चक्र में आए धार के अयुक्त गोहिल और अनय यादव इंदौर के प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा के साथ।
13 वर्ष बालक एकल के चौथे दौर में अनवित गोयल ने बैतूल के
[ad_2]
Source link

