Home मध्यप्रदेश Indore farmer commits suicide after threats | इंदौर किसान ने धमकी के...

Indore farmer commits suicide after threats | इंदौर किसान ने धमकी के बाद किया सुसाइड: दूसरे समाज में साली की पोती ने शादी की तो हुआ विवाद,घर तक पीटने आ गए थे – Indore News

39
0

[ad_1]

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के चंदननगर में रहने वाले एक किसान ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगो ने बताया कि किसान की साली की पोती ने लव मेरिज कर ली थी। इस बात को लेकर उनका विवाद हुआ। विवाद बड़ा तो वह साली का पोता ओर लड़की घर तक पीटने आ गए। पहले कुंए में कूदकर जान देने की कोशिश की। पुलिस समझाकर चली गई। लेकिन अगले दिन गले में फंदा लगा लिया। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक मेहरबान(45)पुत्र जगदीश राजपूत निवासी तलावली चांदा ने अपने घर में फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार लोगो ने देखा तो एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। मेहरबार पेशे से किसान थे। परिवार में एक बेटा आकाश ओर दो बेटिया है। साली की पोती की लव मेरिज से थे नाराज बेटे आकाश ने बताया कि उसकी मौसी की बेटी की बेटी सोनिया ने शुभम पोरवाल निवासी आष्टा से 17 को लव मेरिज कर ली। इस बात पर पिता मेहरबार ने आपति ली थी कि गैर समाज में शादी क्यो कर रहे है। हल्दी की रस्म के दौरान पिता का विवाद हुआ ओर वह उज्जैन से इंदौर आ गए। इसके बाद 22 को उनकी मौसी की बेटी मीना,उनका बेटा अमर ओर अन्य लोग यहां पहुंचे ओर शादी समारोह में विवाद करने की बात करते हुए मारपीट की। मामले की शिकायत करने पिता चंदन नगर थाने पहुंचे। लेकिन परिवार के अन्य लोगो ने यहां समझौता करा दिया ओर मौसी परिवार से जुडें सभी लोगो को उज्जैन भेज दिया। पुलिस को परिवार ने सीसीटीवी फुटेज भी सौपे थे। धमका रहे थे कि हमारे बीच में आए तो छोड़ेगे नही परिवार ने बताया कि मौसी का पोता आकाश ओर उसके साथी धमका रहे थे कि मेहरबान ने शादी में विवाद करके ठीक नही किया। उसे छोड़ेगे नही। इसके चलते 27 को पिता ने कुंए में छलांग लगाने की कोशिश की। तब चंदन नगर थाने में होमगार्ड की सिपाही माधुरी घर पहुंची ओर समझाया। लेकिन इसके बाद लगातार मिल रही धमकियों के बाद मेहरबान ने यह कदम उठा िलया। इस मामले में पुलिस ने परिवार के बयान लिये है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here