फडणवीस के बाद शिंदे को झटका, शरद पवार की चाल से NDA पश्त, महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेल!

राजनीतिक रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे महाराष्ट्र की कई सीटों पर चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है. यहां की 48 सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस-शिवसेना (उद्धव गुट) के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच महाविकास अघाड़ी की तरफ से शरद पवार ने मोर्चा संभाल रखा है. उन्हें राज्य की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. उनकी चाल में सत्ताधारी दल के कई नेता फंसते दिख रहे हैं.
ताजा खबर माढ़ा संसदीय सीट से आ रही है. यहां पर शरद पवार ने एक ऐसी चाल चली है जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले इसी संसदीय सीट पर शरद पवार की चाल से उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका लगा था. शरद पवार की इस चाल से माढ़ा संसदीय सीट पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार की स्थिति बेहद मजबूत बताई जा रही है.
माढ़ा की सियासत
दरअसल, शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व विधायक नारायण पाटिल राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में शामिल हो गए हैं. इससे कहा जा रहा है कि माढ़ा लोकसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी की ताकत बढ़ गई है. इससे पहले यहां एक और प्रभावी नेता उत्तम जानकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के कुछ ही समय एनसीपी शरद पवार गुट के साथ आ गए थे. शुक्रवार को शिवसेना के पूर्व विधायक नारायण पाटिल के एनसीपी शरद पवार गुट में शामिल होने को महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है.
माढ़ा में भाजपा की ओर से रणजीत सिंह नाइक निंबालकर को उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन, यहां दावेदार भाजपा के ही मोहिते पाटिल थे. टिकट नहीं मिलने के कारण वह एनसीपी शरद गुट में शामिल हो गए. फिर महाविकास अघाड़ी ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी बना दिया. अब भाजपा उम्मीदवार नाइक का सीधा मुकाबला मोहिते पाटिल से है. मोहिते पाटिल के शरद गुट में आने के बाद उनके कई समर्थकों भी उनके साथ आए गए हैं.
माढ़ा में महायुति यानी एनडीए को झटके पे झटके लग रहे हैं. इससे पहले मोहिते पाटिल राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में शामिल हुए थे. उन्हें महाविकास अघाड़ी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया था. उसके बाद उत्तम जानकर ने भी शरद पवार गुट का समर्थन किया और अब पूर्व शिवसेना विधायक नारायण पाटिल भी आज शरद पवार गुट में शामिल हो गए हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, NCP chief Sharad Pawar
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 15:23 IST
Source link