Home मध्यप्रदेश Incident at Indore doctor’s son’s wedding | इंदौर डॉक्टर के बेटे की...

Incident at Indore doctor’s son’s wedding | इंदौर डॉक्टर के बेटे की शादी में वारदात: लाखो के जेवर चोरी,बिजनेस मैन की बेटी की शादी में चोरो ने लिफाफे उडाए – Indore News

39
0

[ad_1]

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में चार दिन पहले डॉक्टर के बेटे की शादी में लाखो रूपये के जेवर चोरी हो गए। दूल्हें की रिटायर्ड टीचर मां के बैग में यह सब ज्वेलरी रखी थी। चोर ने बस कुछ जेवर पर ही हाथ साफ किया। वहां रखे लिफाफे ओर अन्य अाभूषण सही सलामत मिले है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक घटना माहेश्वरी मांगलिक भवन की बताई जा रही है। यहां डाॅक्टर सुनिल नायक निवासी न्यू पलासिया के बेटे सर्वज्ञ नायक की यहां 22 अप्रैल को शादी का आयोजन था। जिसमें उनकी पत्नी मीन नायक की शिकायत पर पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज किया है। परिवार के मुताबिक तीन दिनों तक मेहमानो के घर में रहने ओर उनके द्वारा जेवर ढूंढे गए। नही मिलने के बाद थाने आकर मामले में शिकायत दर्ज करा दी। मीना नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास एक हेंड बैग था। जिसमें एक स्टील के डिब्बे में उन्होंने एक सोने का हार,सोने के लटकन,दो सोने के कडे,सोने की चैन,सोने की अंगूठी,बहू को देने के लिये लाया गया सोने का हार,सोने की अंगूठी,सोने के टॉप्स,दो सोने के कडे रखे हुए थे। जिसमें सुबह रूम में मेकअप के लिये गई। इस दौरान दाे लड़कियो ने मेकअप किया। शाम को मेकअप के बाद नीचे आ गई। रात में बहू के जेवर निकालकर नंनद अमिता को दे दिए। बाकि के जेवर अपने डिब्बे में मेरे पास बैग में ही रखे हुए थे। इसके बाद रात में करीब 11 बजे वह अपने रूम में गई। जब उन्होंने जेवर से भरा डब्बा चेक किया तो उसमें सोने का कडा,सोने की एक अंगूठी,सोने की एक चैन नही थे। वही पुराने जेवर अंदर ही रखे थे। शादी में किसी तरह की बात नही हो तो यह बात किसी को नही बताई। लेेकिन रात में फेरे होने के बाद पति सुनिल को इस बात की जानकार दी। इसके बाद बेटी के साथ काफी देर तक वही जेवर ढूंढे जो नही मिले। घर पर मेहमान होने के चलते यह बात किसी को नही बताई। घर पर भी जेवर अन्य सामान में ढूंढने के बाद नही मिलने पर थाने आकर शिकायत की। बिजनेसमैन की बेटी की शादी से लिफाफे चोरी इंदौर के राजेन्द्र नगर में एक गार्डन में बिजनेसमैन की बेटी की शादी से लिफाफे चोरी हो गए। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण बरफा निवासी दत नगर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी रमा गार्डन केट रोड़ पर 20 अप्रैल को थी। जिसमें करीब 12 सौ मेंबर को बुलाया गया था। रात में एक लाल रंग की थैली में समस्त लिफाफे ओर मोबाइल रखकर सासू मां मनीबाइ को दिया। उनहोंने लिफाफे वही सोफे के पास रख दिए ओर कुछ देर के लिये काम पर चली गई। वापस आने पर थैली वहां नही मिली। उन्होंने गार्डन में काफी तलाश की। इसके बाद गार्डन के फुटेज चेक किये। जिसमें पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आवेदन लेने के पांच दिन बाद मामले में केस दर्ज किया है। गार्डन के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here