[ad_1]
जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शादी को महज 3 साल हुए थे लेकिन पत्नी से इस कदर पति का विवाद कि उसने आखिरकार यह सोच लिया कि अब पत्नी की हत्या कर देगा। कुंडम थाना के चौरई गांव में रहने वाले पटवारी ने 22 अप्रैल को अपनी पत्नी की हत्या की और फिर शव को सीतापुर डैम के पास जाकर छिपा दिया। 23 अप्रैल की सुबह पटवारी रंजीत कुमार को थाने पहुंचा और पत्नी सरला की गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला महिला के लापता होने का है लिहाजा पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य मिले जिससे यह समझ में आ गया कि रंजीत मार्को ने ही पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने रंजीत मार्को से पूछताछ की तो पहले उसने पूरे घटनाक्रम से अपने आप को अनजान बता दिया लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया। पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या उसने ही की थी।
आरोपी रंजीत मार्को डिंडोरी जिले के शहपुरा में पटवारी के पद
[ad_2]
Source link



