‘केजरीवाल से दुश्मनी कैसी…’, संजय ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- किस बात की है खुन्नस?

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार नजर रखे जाने का आरोप लगाया है. राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने पीएमओ और एलजी पर सीएम केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि उनको सूत्रों से जानकारी मिली है कि CM केजरीवाल पर पीएमओ लगातार 24 घंटे नजर रख रहा है. संजय सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस सीएम केजरीवाल की जासूसी कर रहा है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल को 23 दिन तक इन्सुलिन नहीं दी गई. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या CM केजरीवाल का अपराध हो गया? संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आप लोग 24 घंटे CM केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं? CM केजरीवाल से यह व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों? संजय सिंह ने पूछा कि क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे खत्म करना चाहते हैं? संजय सिंह ने कहा कि मुझे दुख है पीएमओ और एलजी की निगरानी में ये सब हो रहा है.
.
Tags: AAP leader Sanjay Singh, Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Sanjay singh, Sanjay Singh Big statement
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:39 IST
Source link