जिम में कसरत करते हुए इस शख्स को आया बिजनेस आइडिया, तुरंत खोल ली छोटी सी दुकान, 12 साल में बन गया खरबपति

हाइलाइट्स
बेन फ्रांसिस शुरू में खुद तैयार करते थे कपडे.
पिता के गैराज में ही खोली थी अपनी दुकान.
12 साल में हिट हो गया है उनका ब्रांड.
नई दिल्ली. ब्रिटेन के रहने वाले बेन फ्रांसिस (Ben Francis) की नेट वर्थ आज 10,790 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वे ब्रिटेन के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति हैं. उनकी कंपनी जिमशार्क (Gymshark) जिमवेयर बनाती हैं. ब्रिटेन में उनकी कंपनी अब जिमवेयर के अच्छे-खासे बाजार पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, बेन फ्रांसिस को कोई चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे. उनका बचपन काफी तंगहाली में गुजरा. उनके पिता का एक छोटा सा गैराज था, जिसकी कमाई से घर काफी मुश्किल से चलता था.
31 वर्षीय बेन फ्रांसिस ने ऑस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. घर से उन्हें पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पूरे पैसे नहीं मिलते थे. इस कारण उन्हें मजबूरी में पिज्जा डिलीवरी का काम करना पड़ा. बेन बचपन से ही आर्थिक तंग से निकलना चाहते थे. यही कारण था कि वो कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे उनका आर्थिक स्थिति ठीक हो जाए. उन्हें यह जरूर समझ चुका था कि कहीं नौकरी करने से तो उनके अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं.
जिम में आया आइडिया
बेन फ्रांसिस को एक्सरसाइज का शौक था. वे जिम जाते थे. उनके पास जिम में पहनने के लिए कोई परिधान नहीं था. उनकी दादी सिलाई जानती थी. उन्होंने दादी को सिलाई सिखाने को कहा ताकि वे जिम में जाकर एक्सरसाइज करने के लिए अपने लिए एक ड्रेस तैयार कर सकें. जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें पता चला कि कसरत करने आने वाले ज्यादातर लोग अपने जिमवेयर से खुश नहीं थे. यहीं से उन्हें ब्रिटेन के लोगों की शारीरिक बनावट के अनुसार सही जिमवेयर बनाने का काम शुरू करने का आइडिया आया.
गैराज से शुरू किया काम
ब्रेन ने साल 2011 में केवल 19 साल की उम्र में ही अपने पिता के गैराज में ही जिमवेयर बनाने का काम शुरू किया. साल 2012 में पढ़ाई पूरी होते उन्होंने अपना सारा ध्यान अपने बिजनेस पर लगा दिया. ब्रेन के माता-पिता और दादी ने उन्हें हमेशा अपने बिजनेस और क्लाइंट के प्रति ईमानदार रहने और क्वालिटी से समझौता न करने की सीख दी. बेन का कहना है कि उनकी सफलता का मूलमंत्र भी यही सीख है.
फिटनेस फेयर ने दिलाई पहचान
शुरूआत दो साल तक उन्होंने खुद ही एक सिलाई और स्क्रिनिंग मशीन की सहायता से जिम में पहनने वाले कपड़े तैयार किए. ये कपड़े अमेरिकन बॉडी बिल्डिंग स्टाइल और यूरोपियन डिजाइन का कॉम्बिनेशन थे. जिमशार्क के प्रोडक्ट को उन्होंने ब्रिटेन के एक फिटनेस फेयर में प्रदर्शित किया. इस इवेंट का उन्हें भरपूर लाभ मिला और उनकी सेल 4 हजार डॉलर प्रतिदिन से बढ़कर 50 हजार डॉलर पर पहुंच गई. उन्होंने अपने यूट्यूब के माध्यम से भी अपने कपड़ों का प्रचार किया.
आज अरबपति हैं बेन
शुरुआती कुछ वर्षों के संघर्ष के बाद ही बेन फ्रांसिस का ब्रांड जिमवेयर हिट हो गया. आज यह फैशन की दुनिया का जाना माना नाम है. फोर्ब्स रिच लिस्ट के अनुसार, आज बेन फ्रांसिस की नेटवर्थ 10,790 करोड़ रुपये है. ब्रेन फ्रांसिस ने साल 2021 में कैनेडियन फिटनेस इंफ्लूएंशर और मॉडल रॉबिन से शादी की है.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 11:12 IST
Source link