17 Year Old Brother Hanged Himself After A Fight With His Sister – Amar Ujala Hindi News Live

शौर्य (17) पुत्र अशोक कदम
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बहन से कहासुनी होने पर 17 वर्षीय भाई ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि बहन को उसने चांटा मार दिया था जिसके बाद मां ने उसे डांट दिया था। इस पर उसने यह कदम उठा लिया। रात में परिवार शादी में जाने की तैयारी कर रहा था, तभी बहन भाई की किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि घटना पदमालय कॉलोनी एअरपोर्ट रोड की है। यहां रहने वाले शौर्य (17) पुत्र अशोक कदम ने अपने घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
शौर्य के परिवार को बुधवार को सुबह रिश्तेदारों के यहां शादी में जाना था। रात में मां ने दोनों बहन भाई से कहा कि अपने कपड़े ठीक से रख लो सुबह शादी में जाना है। दोनों अपने कपड़े रख रहे थे तभी दोनों का झगड़ा हो गया। इस पर शौर्य ने अपनी छोटी बहन को चांटा मार दिया। मां ने शौर्य को डांटा और कहा कि वह बड़ा है उसे छोटी बहन को नहीं मारना चाहिए। इस पर शौर्य नाराज हो गया और ऊपर के कमरे में चला गया। जब शौर्य बहुत देर तक रात में नीचे नहीं आया तो मां और पिता ने बहन से कहा कि वह ऊपर जाकर उसे मनाकर ले आए। जब बहन ऊपर वाले कमरे में गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पिता ने झांककर देखा तो शौर्य फंदे पर लटका हुआ दिखा। दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शौर्य के पिता प्रापर्टी कारोबारी हैं और शौर्य ने वेंदात स्कूल से इसी साल 12 की एक्जाम दी है। वह निजी कोंचिग से इंजीनियरींग के लिये तैयारी कर रहा था। देर शाम को ही वह कोंचिग से घर पहुंचा था। इसी दौरान हॉल में भाई बहन बात कर रहे थे। तभी मां ने कहां ने कल शादी में चलपा है कपड़े पैक कर ले। इसके बाद दोनो रूम में कपड़े जमाने पहुंचे थे।
Source link