पीपा जयंति पर समाजजनों ने शोभायात्रा निकाली:अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई, शाम को होगी महाआरती

श्री पीपा क्षत्रिय समाज एवं नवयुवक मंडल नीमच द्वारा अपने आराध्यदेव श्री पीपाजी महाराज का जन्मोत्सव आज पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पीपा जयन्ती पर टेड़ेश्वर महादेव मंदिर नीमचसिटी पर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद एक वाहन रैली निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री लक्कड़ कुंड महादेव मंदिर जयसिंहपुरा रोड पहुंचेगी। जहां लक्कड़ कुड़ महादेव मंदिर से एक शोभायात्रा निकली। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लक्कड़ कुंड महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। इस दो वाहन रैली में शामिल लोग हाथों में भागवत लिए और अपने आराध्य की जय घोष के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इसी तरह शोभायात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुष भक्ति गीतों पर झूमते नाचते हुए दिखाई। इस अवसर पर समाज के द्वारा बच्चों, महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। साथ ही समाज के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कारों का वितरित किया गया। शाम को महा आरती और महाप्रसादी का आयोजन होगा।
Source link