[ad_1]
नर्मदापुरम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम जिले के तवानगर थाना क्षेत्र के 19 साल की मानसिक-शारीरिक रुप से दिव्यांग से रेप कर उसे गर्भवती करने मामले में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। उसके नाबालिग भाई( सौतेली मां के बेटे) ने ही दिव्यांग युवती से दरिंदगी की थी। पुलिस द्वारा कराई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में उसके भाई पॉजिटिव आने पर पूरा मामला स्पष्ट हुआ। करीब 7 महीने से पुलिस पीड़िता से रेप करने वाले आरोपी को पहचाने में जुटी थी। पुलिस ने पिता, दादा, चाचा समेत 9 लोगों के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे थे। लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आए। जिसके बाद बालक होने पहली बार के डीएनए टेस्ट से बचे 15 साल के बालक उसके भाई का सैंपल जांच के लिए भेजा। 15 दिनों के भीतर ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीड़िता के नाबालिग भाई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आज सोमवार को तवानगर थाना प्रभारी संजय पांडे व टीम ने बाल अपचारी को नर्मदापुरम के विशेष न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह बैतूल भेज दिया गया।
19 साल की युवती जन्म से ही शारीरिक और मानसिक रूप से
[ad_2]
Source link



