Home मध्यप्रदेश Tragic Accident Happened On Indore-ahmedabad Four Lane – Amar Ujala Hindi News...

Tragic Accident Happened On Indore-ahmedabad Four Lane – Amar Ujala Hindi News Live

41
0

[ad_1]

Tragic accident happened on Indore-Ahmedabad four lane

Accident
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस क्रमांक एमपी-13 जीए 2052 जो इंदौर से कुक्षी की ओर जा रही थी। इस दौरान सरदारपुर के नजदीक फुलगावड़ी के पास डिवाइडर से टकराकर असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बस में बड़ी संख्या में मजदूरों सहित यात्री सवार थे, जो हादसे का शिकार हो गए।

अचानक हुए इस हादसे के बाद घटना में प्रभावित लोगों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद क्षेत्र में मौजूद लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे व कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इधर घटना की सूचना पर एंबुलेंस सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को सरदारपुर सहित अस्पताल में लाया गया, जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

मौके पर आला अधिकारी पहुंचे

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और घायलों की मदद में जुट गए। सरदारपुर सीबीएमओ डॉक्टर शीला मुजाल्दा ने बताया कि बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे थे तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई, बाकी लोग घायल है। जिनमें तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here