Indore councillor assaulted | इंदौर पार्षद के साथ मारपीट: घर के बाहर टहल रहे थे शराब पीने के लिये रूपये मांगे – Indore News

इंदौ28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस ने इलाके में रहने वाले एक पार्षद की शिकायत पर अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पार्षद का कहना है कि जब वह घर के बाहर टहल रहे थे तो आरोपी ने उनसे शराब पीने के लिये रूपये मांगे ओर मारपीट कर दी। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 65 के पार्षद कमलेश कालरा ने अनुज उप्पल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कमलेश कालरा ने बताया कि वह रात करीब 12:10 बजे घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान उनके साथी भी वहां खड़े थे। तभी वहां अनुज उप्पल आया ओर कहां कि आजकल बहुत धन कमा रहे हो। इसके बाद अश्लील भाषा का उपयोग करने लगा। आरोपी ने दो हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगे। इसके बाद हाथ मुक्को से मारपीट करने लगा। जिसमें कान ओर चेहरे पर चोट आ गई। इस दौरान आसपास के लोगो ने मुझे बचा लिया। बाद में थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
Source link