मध्यप्रदेश
Python Essentials Training at Radharaman Bhopal | राधारमण भोपाल में पायथन एसेंशियल प्रशिक्षण: चेयरमैन सक्सेना ने कहा- छात्रों को एक नई भाषा सीखने का मिलेगा मौका – Bhopal News

प्रकाश पाटिल,भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइंस और राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर सांइंस व इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित “पायथन एसेंशियल अनलीशिंग द पावर ऑफ पायथन प्रोग्रामिंग” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। बी.टेक सीएसई द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित यह कार्यक्रम 20 अप्रैल तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के लिए पायथन की शक्ति का पता लगाना और विभिन्न तकनीकों की जांच करना है, जो डेटा के दृश्य प्रतिनिधित्व के निर्माण को सक्षम करते हैं।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना
Source link