[ad_1]

लैपटॉप, बाइक व 6 मोबाइल जब्त लसूड़िया और खजराना पुलिस ने दो गैंग पकड़ी है। लसूड़िया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लूटने वाले रेपिडो बॉय और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने रेपिडो की बुकिंग में आई लोकेशन के आधार पर फरियादी के घर धावा बोला था। वहीं रिंग रोड पर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग को खजराना पुलिस ने पकड़ा है। टीआई तारेश सोनी के अनुसार बदमाश का नाम शिवम उर्फ शिवेंद्र पिता रामानुज सेन निवासी ग्राम रामड़ीहा जिला सीधी और निखिल पिता अजित सिंह गहरवार निवासी गांव पटेरा सीधी है। चार दिन पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर राज शेखरदत्त ने शिकायत की थी कि उन्होंने 7 अप्रैल की रात 12.30 बजे विजय नगर से मंगल सिटी के लिए ऑनलाइन रेपिडो बुक की थी। किराया ज्यादा बताने पर मैंने राइड कैंसल कर दी। इस तरह 4 बार बुकिंग कैंसल की। सुबह 4 बजे किसी ने गेट बजाया तो देखा एक लड़के ने पानी मांगा। वह अपने साथी के साथ ऊपर आया। फिर वे मुझसे झूमा-झटकी कर मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर और अन्य सामान उठा ले गए। बदमाश इंदौर में पढ़ाई करने आया है। उधर, खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव के अनुसार रिंग रोड के सर्विस रोड पर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ा है। इनके नाम मनोज पिता मन्नू ओसवाल निवासी संजीवनी नगर और अशफाक पिता आसिफ अली निवासी इलियास कॉलोनी हैं। मनोज के खिलाफ लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित 6 केस दर्ज हैं। वहीं अशफाक के खिलाफ मारपीट, शराब बेचने, चोरी के 6 केस दर्ज हैं। सर्विस रोड पर मोबाइल पर बात करते हुए जाने वाले लोगों को ये बदमाश निशाना बनाते थे। इनके पास से लूट के 6 मोबाइल तथा चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनसे पूछताछ में और खुलासे होंगे।
[ad_2]
Source link



