मध्यप्रदेश
Baraatis ran to put out the fire, fell into a well, one died | आग बुझाने दौड़े बाराती, कुएं में गिरे, एक की मौत: रस्म निभाने के समय की आतिशबाजी तो खेत में पहुंची चिंगारी, एक की तलाश जारी – Ratlam News

[ad_1]
रतलाम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुएं के आसपास बारातियों, ग्रामीणों की लगी भीड़ कुएं में देखते हुए।
बारात में खेजड़ी (पौधे की डाली) काटने की रस्म की दौरान बारातियों ने आतिशबाजी की। आतिशबाजी की चिंगारी गेहूं के खेत में पहुंची। आग की चिंगारी खेत में देखते ही बारातियों ने बुझाने के लिए दौड़ लगाई तो बारात में शामिल दो युवक अंधेरे में करीब 70 फीट कुएं में नीचे जा गिरे। एक की मौत हो गई तो दूसरे की रात 12.30 बजे तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। रतलाम से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। युवक की तलाश की जा रही है।

एसडीआरएफ के जवान रस्सियों के सहारे कुएं में उतरते हुए।
सैलाना के धामनोद पुलिस चौकी अंतर्गत गांव भैंसाडाबर में
Source link