[ad_1]
नर्मदापुरम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में कैंटबोर्ड क्षेत्र गोडाउन में सुरंग बनाकर चोरी करने घुसे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। युवक का नाम छोटू है। जो पचमढ़ी में ही मजदूरी करता है। उसने गोडाउन में चोरी करने के लिए गेट के नीचे वाले हिस्से में सब्बल से गड्ढा खोदकर सुरंग जैसा रास्ता बनाया। फिर उसी डेढ़ फीट के रास्ते से गोडाउन में घुस गया। युवक को गड्ढा खोदकर व अंदर घुसने एक युवक ने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पचमढ़ी थाने से प्रधानआरक्षक सौरभ तोमर मौके पर पहुंचे। गोडाउन में अंदर घुसे युवक को आवाज दी। फिर गोडाउन संचालक सैय्यद जुनेद अली ठेकेदार केंटबोर्ड पचमढ़ी को बुलाया गया। ताला खोलकर प्रधानआरक्षक सौरभ ने युवक को पकड़ा। जो शराब के नशे में था। युवक छोटू बोलने लगा कि मैंने कोई चोरी नहीं की। मैं सिर्फ लकड़ी लेने के लिए घुसा था। युवक को थाने लाया गया। ठेकेदार सैय्यद जुनेद ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
[ad_2]
Source link



