Indore: Woman Dies In Lift, Oxygen Not Given After Operation – Amar Ujala Hindi News Live

अरविंदो अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। 2 अप्रैल को संगम नगर निवासी भारती यादव घर मे सीढ़ियों से गिर गई थी। इससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। परिजनों ने उसे अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर साकेत जति और राहुल गर्ग की टीम ने गुरुवार को भारती का ऑपरेशन किया। ओटी से वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान लिफ्ट में उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शिफ्टिंग के दौरान भारती को सांसों में तकलीफ हो रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने ऑक्सीजन नहीं लगाई। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस अफसरों द्वारा समझाए जाने के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि कोई लापरवाही नहीं हुई है। महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने की आशंका अस्पताल ने जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
Source link