There are total 16 lakh 32 thousand 190 voters in Chhindwara Lok Sabha | लोकसभा क्षेत्र में कुल16लाख 32हजार 190 मतदाता: छिंदवाड़ा विधान सभा मे महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा,होम वोटिंग में 1265 ने किया वोट – Chhindwara News

[ad_1]
छिंदवाड़ा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1632190 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल 2024 को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिये छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में कुल 1939 मतदान केन्द्र में कुल 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 8 लाख 24 हजार 449 पुरूष, 8 लाख 7 हजार 726 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं । इनमें 85 वर्ष एवं अधिक आयु के 7630 मतदाता और 24246 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। सेवा निर्वाचक मतदाता 2531 हैं।
होम वोटिंग के पहले चरण ने1,265 मतदाताओं ने किया मतदान,दूसरा
Source link