[ad_1]
मुरैना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के जौरा क्षेत्र के अर्रोदा गांव निवासी केदार जाटव की मौत एक हादसा नहीं है। उसकी लाश पुलिस को घाडौर गांव की नहर में पड़ी मिली थी। पुलिस इसे हादसा मान रही है। परिजनों ने बताया कि जिस दिन केदार घर से घाडौर गांव के लिए गया, उसी रात उसने अपनी भतीजे की पत्नी अनीता को फोन किया था। फोन पर सामने से केदार का किसी से झगड़ा होने की तेज आवाज आ रही थी। केदार फोन पर कुछ नहीं बोल पा रहा था, लेकिन भाभी ने पूरा झगड़ा तीन मिनट तक सुना। उसके बाद फोन बंद हो गया तथा तीसरे दिन केदार की लाश घाडौर गांव की नहर में उतराती मिली। पुलिस ने लाश का पीएम कराया तथा उसे एक हादसा मानते हुए मर्ग कायम कर लिया। यह घटना 5 मार्च को घटी थी, 7 मार्च को केदार की लाश घाडौर गांव की नहर में मिली थी। लाश का एक पैर घुटने पर टूटा हुआ था। सिर पर गोली लगने जैसा निशान था तथा एक हाथ टूटा हुआ था।
जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जौरा कस्बे के परसोटा
[ad_2]
Source link



