Tehsildar removed from his post after being accused of sexual harassment | यौन प्रताड़ना का आरोप, तहसीलदार को पद से हटाया: सहमी हुई हैं कर्मचारी महिलाएं, स्थानीय परिवाद समिति की बैठक आज – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्वालियर के सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार शत्रुघन चौहान को यौन प्रताड़ना के आरोप के बाद पद से हटाकर कलेक्टर ऑफिस में अटैच किया।
- जांच रिपोर्ट आने और फैसला होने तक कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ रहेंगे तहसीलदार
ग्वालियर में तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद कलेक्टर ग्वालियर ने उनको तत्काल सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार पद से हटा दिया है। उनको जांच पूरी होने तक कलेक्टर ऑफिस में अटैच किया गया है। तहसीलदार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस कलेक्टर कार्यालय सहित शहर में दिन भर चर्चा का केन्द्र रहा है। दिन में कई तरह की सूचनाएं भी मिलीं कि तहसीलदार के कुछ चहेते पटवारी इस मामले में अन्य महिला कर्मचारियों पर दबाव डालकर उनके पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही जिस महिला कर्मचारी ने तहसीलदार के डर से तबादला कराया था उससे भी मिलने कुछ लोग पहुंचे हैं। हालांकि इस मामले में रविवार को स्थानीय परिवाद समिति की बैठक होने जा रही है। यह चार सदस्यीय समिति पूरे मामले को रविवार को समझेगी और जांच की दिशा तय करेगी। तहसीलदार अपने पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित न कर सकें इसलिए उनको सिटी सेंटर जोन से हटाया गया है।

अब इसी कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करेंगे शत्रुघन चौहान
ग्वालियर में एक दिन पहले सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार
Source link