देश/विदेश

छोड़ेंगे NCP का साथ, महाराष्ट्र में इस बड़े नेता की होगी बीजेपी में घर वापसी, कहा- अपनी पार्टी में लौट रहा हूं

[ad_1]

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बड़े नेता की बीजेपी में घर वापसी हो रही है. करीब तीन साल पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व के साथ मतभेद होने पर पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले गए एकनाथ खडसे ने शनिवार को कहा कि वह अगले सप्ताह दिल्ली में अपनी मूल पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री रहे खडसे ने एक भूमि सौदे के मामले को लेकर 2016 में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लंबे इंतजार के बाद शरद पवार की अगुवाई वाली अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना सदस्य बनाया था.

खडसे ने कहा कि कुछ घटनाक्रमों को लेकर उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी. वह इस समय राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधान परिषद सदस्य हैं. एक समय महाराष्ट्र में भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार थे एकनाथ खडसे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

अगले सप्ताह दिल्ली जाएंगे खडसे
71 वर्षीय एकनाथ खडसे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं भाजपा में लौट रहा हूं. एकनाथ खडसे ने कहा कि मैंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया और पार्टी में लौटने की इच्छा जताई. मैं अगले सप्ताह दिल्ली में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो जाऊंगा.’’

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कई कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. इनमें मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण समेत बड़े नाम शामिल हैं. अशोक चव्हाण जहां बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं, मिलिंद देवड़ा ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थामा. बॉलीवुड स्टार गोविंदा भी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress leader Rahul Gandhi, Defense Minister Rajnath Singh, Rahul gandhi

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!