[ad_1]

सकल जैन समाज 18 दिवसीय महाअर्चना उत्सव मना रहा है। मंगलवारा और साकेत नगर जैन मंदिरों में भगवान आदिनाथ की जयंती से प्रारंभ यह उत्सव महावीर जयंती तक चलेगा। इसी श्रृंखला में भगवान चन्द्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर मंगलवारा में भगवान की पूजा के साथ ही विश्व शांति एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं भी की जा रही हैं। समाजसेवी हेमलता जैन रचना ने बताया कि भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर साकेत नगर में भी “घर-घर गूंजे जयकारा” के संदेश के साथ भक्तामर पाठ और भजन संध्या की जा रही है। मंगलवारा जैन मंदिर में दीप जलाकर भगवान आदिनाथ की आराधना की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु भी इसमें शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन 22 तक होंगे।
[ad_2]
Source link



