मध्यप्रदेश
12 candidates in the Hoshangabad-Narsinghpur Lok Sabha election fray | होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी: नामांकन फाॅर्म की आज संवीक्षा आज, नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा चुनाव के मैदान में 12 प्रत्याशी उतरे है। आखिरी दिन 9 नामांकन जमा हुए। 12 प्रत्याशियों ने 18 फार्म जमा किए। नामांकन फाॅर्म की संवीक्षा आज 5 अप्रैल को न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। संवीक्षा पूर्ण होने पर वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आवंटन 8 अप्रैल को किया जाएगा। नाम वापस लेने की 8 अप्रैल भी आखिरी तारीख तय की गई है। जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहता है, वे उठा सकते है।

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी
Source link