Cheating of all engineers on the pretext of help | सब इंजीनियर से मदद का झांसा देकर ठगी: एटीएम बदलकर दो ठगों ने खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए, CCTV खंगाल रही पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसबीआई एटीएम बूथ का फाइल फोटो
ग्वालियर में पैसों की जरूरत पड़ने पर एटीएम से पांच हजार रुपए निकालने पहुंचे रिटायर्ड सब इंजीनियर से दो ठगों ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदला और खाते से 40 हजार रुपए उड़ा दिए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ की है। घटना का पता उस समय चला जब उनके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने लगे और ठगी का अहसास होते ही वह बैंक पहुंचे तब तक ठग उनके खाते से पैसे निकाल चुके थे। वारदात का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों को तलाशने के लिए एटीएम बूथ और आसपास में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है जिससे उनका सुराग लगाया जा सके।
यह है पूरा मामला
Source link