BJP complained against Congress MLA to Election Commission | भाजपा ने कांग्रेस MLA की चुनाव आयोग में की शिकायत: सौसर MLA विजय चौरे ने भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू और पूर्व मंत्री को भू और रेत माफिया कहा,भाजपा ने कांग्रेस की बौखलाहट बताया – Chhindwara News

छिंदवाड़ा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है। जगह जगह आम सभा और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। सभाओं के माध्यम से दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं। बुधवार को सौसर के सवांगा में कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ को भूमाफिया और रेत चोर कहा का उपयोग किया। इस बात से नाराज भाजपा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष शेषराव यादव ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस चुनाव के पहले ही हार से बौखला रही है। कांग्रेस के हजारों लोग भाजपा में शामिल हो गए है। इससे कांग्रेस कमजोर हो गई है। इसलिए अब अपनी खीज निकाल रहे है। सभाओं के दौरान अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर रहे है। हम इसकी निंदा करते है। चुनाव आयोग से अपील करते है कि ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो।
निर्वाचन अभिकर्ता ने चुनाव आयोग में की शिकायत
Source link