Home मध्यप्रदेश Attempt to run car over employee of Indore Tele Performance | इंदौर...

Attempt to run car over employee of Indore Tele Performance | इंदौर टेली परफामेंस के कर्मचारी पर कार चढ़ाने की कोशिश: तीन बार कार रिवर्स कर किया प्रयास,कार मालिक की तलाश में पुलिस – Indore News

40
0

[ad_1]

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के लसूडिया में टेली परफामेंस में काम करने वाले कर्मचारी पर एक कार ड्रायवर ने कार चढ़ाने की कोशिश की। तीन बार कार रिवर्स लेकर बाइक ओर कर्मचारी को डराया। कर्मचारी इस मामले में थाने पहुंचा। कार ड्रायवर को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब कार मालिक की तलाश कर रही है। लसूडिया टीआई तारेश सोनी के मुताबिक मनन आरोरा निवासी एमआर 9 की शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर MP09CY5867 के ड्रायवर के खिलाफ जान लेने की कोशिश करने ओर हत्या का भय दिखाने के मामले में केस दर्ज किया है। मनन ने बताया कि वह टेली परफामेंस कॉल सेंटर में काम करता है। रात साढ़े 8 बजे वह बाइक से आफिस जाने के लिये निकला तो ब्रिलंयट बिल्डींग के गेट के बाहर कार ड्रायवर उनके आगे निकला। इस दौरान कार चला रहे व्यक्ति ने उन्हें जोर से आवाज दी। जिसमें वह आफिस के यहां रूका। इस दौरान कार सवार का लेकर आया ओर जबरन मुझ पर कार चढ़ाने की कोशिश की। वह समझ नही पाया। मनन ने बताया कि वह डर के चलते रोड़ से भागकर फुटपाथ पर चढ़ गए। इसके बाद कार लेकर ड्रायवर उसके पास आया। लेकिन उपर चढ़ने पर कार नही चढ़ा पाया। इसके बाद उनकी बाइक को टक्कर मारकर वह मौके से भाग गया। पीड़ित थाने पहुंचा ओर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। कार नंबर के आधार पर पुलिस अब ड्रायवर की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here