[ad_1]
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऐशबाग पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 10 पेटी बीयर जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपए है जब्त की इसके साथ ही बुलोरो गाड़ी भी जब्त की है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल शहर में अवैध शराब बेचने वालों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसा मुखबिर से सूचना प्राप्त ही की सुभाष फाटक से प्रभात की ओर सफेद रंग की बुलेरो से अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिसके बाद 05 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की तथा पीछे की सीट पर 05 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की कुल 10 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की प्रत्येक पेटी में 12 बीयर की बाटल मिली। इस तरह से 120 बाटल कुल 78 लीटर शराब (बीयर) कुल कीमती 24 हजार रुपए है। इस दौरान आरोपी मदन सेन को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , सूरज अतुलकर, गयाप्रसाद मुकेश कुमार, प्रयाग कुमार , राधेश्याम की भूमिका रही।
[ad_2]
Source link



