[ad_1]
नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के बाईखेड़ी में चुनावी रंजिश के चलते 25 मार्च को होली की रात दो पक्षों में चले डंडे-लाठी व मारपीट के मामले में चौथा मुकदमा दर्ज हुआ। देहात थाने में पुलिस ने अंजली पटेल की शिकायत पर बाईखेड़ी के सरपंच/भाजपा नेता सुनील चौधरी, उसके भाई संजय चौधरी, भतीजे आयुष, पीयूष समेत परिवार के 8 लोगाें के खिलाफ घर में घुसकर का केस दर्ज हुआ। फरियादी महिला व उनके साथी तीन दिन से लगातार देहात थाने के चक्कर काट रहे थे। आखिरकार देर शाम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। होली पर हुए विवाद में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है। जिसमें दो एफआईआर सरपंच सुनील चौधरी के भतीजों की तरफ से की। तीसरी एफआईआर में दूसरे पक्ष के अरुण पटेल की तरफ से की। जिसमें आरोपी सावन पटेल, परसराम पटेल, पीयूष चौधरी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। चुनावी रंजिश के चलते सरपंच सुनील चौधरी व चुनाव हारने वाले देवीप्रसाद चौरे के बीच करीब डेढ़ साल से तनातनी चल रही है। आएं दिन उनके बीच गाली-गलौच व विवाद रहे है। होली के दिन भी पीयूष चौधरी, आयुष चौधरी और दूसरे पक्ष के प्रकाश पटेल, प्रदीप पटेल और अरुण पटेल और रवि चौरे के बीच झगड़ा हुआ।

विवाद इतना बढ़ा कि रात में दोनों पक्षों ने डंडे-लाठी से हमला
[ad_2]
Source link

