Home मध्यप्रदेश Bjp Released List Of 40 Star Campaigners For Madhya Pradesh Lok Sabha...

Bjp Released List Of 40 Star Campaigners For Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

BJP released list of 40 star campaigners for Madhya Pradesh Lok Sabha elections 2024

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, डॉ. मोहन यादव, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ये स्टार प्रचारक बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

एमपी के इन नेताओं को मिली जगह

एमपी की पूर्व सीएम व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को जगह नहीं दी गई है। मध्यप्रदेश के भी कई नेता को इस सूची में जगह मिली है। एमपी के सीएम मोहन यादव, एमपी बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल है।

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, हितानंद, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, एदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, कविता पाटीदार, गौरीशंकर बिसेन और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी की भी जगह दी गई है।

चार राज्यों के CM और दो राज्यों के डिप्टी CM के नाम भी शामिल

इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम शामिल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here