[ad_1]
नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया 28 मार्च गुरुवार से शुरू हो रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी प्रत्याशी के नामांकन जमा करने को लेकर तैयारी में जुटी है। 1 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी अपना नामांकन जमा करेंगे। नामांकन के दिन भाजपा बड़े स्तर पर अपना शक्तिप्रदर्शन कर सकती है। नामांकन जमा कराने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी आ सकते है। रोड शो करते हुए प्रत्याशी नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। इसकी तैयारी में विधायक और भाजपा पदाधिकारी जुटे है। भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज चुनाव की तैयारी एवं नामांकन को लेकर नर्मदापुर नगर के दोनों मंडलो के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि 27 मार्च को सुबह 11.30 बजे से नर्मदापुरम भाजपा कार्यालय में नर्मदापुरम नगर मंडल, नर्मदापुर मंडल एवं नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल की वृहद बैठक की जाएगी। बैठक में 1 अप्रैल के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। भाजपा प्रत्याशी चौधरी 28 मार्च को मुहूर्त का नामांकन भी जमा करेंगे। इधर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के नामांकन जमा करने के लिए भी कांग्रेस पार्टी तैयारी में जुटी है। फिलहाल नामांकन की फाइनल तारीख तय नहीं हो पाई है। संभवत: 4 अप्रैल को नामांकन जमा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



