Youth fired air in Narmadapuram on Holi evening | नर्मदापुरम में होली की शाम युवक ने किया हवाईफायर: खुलेआम फायरिंग के बाद भागे युवक, VIDEO वायरल – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम। होली पर्व के अवसर पर नर्मदपुरम शहर के वार्ड नंबर 13 आदर्शनगर क्षेत्र में सोमवार शाम को हवाईफायर हुआ। बाइक से आएं युवकों में पहले जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद एक युवक ने अपने पिस्टल निकालकर लगातार दो हवाई फायर कर दिए। गोली की आवाज सुन कॉलोनी के रहवासी डर गए। दोनों युवक फायरिंग के बाद भाग निकले। घटना शाम 6.45बजे है। सूत्रों के मुताबिक हवाई फायर की वजह प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है। जिसके चलते मोबाइल का लेन-देन हुआ। इसी कारण युवकों ने आकर पहले विवाद किया। बाद में दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से दो हवाई फायर कर दिए। हवाई फायर के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल व दूसरा युवक बाइक चलाते दिख रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम को देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया। किसी ने भी घटना को लेकर शिकायत नहीं की है। जिससे पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं देहात थाना टीआई प्रवीण कुमार चौहान ने हवाई फायर की पुष्टि की है। उनका कहना है कि कोई शिकायत करने नहीं आया है। हवाईफायर करने वाले की तलाश जारी है।

शहर में चौक-चाैराहे पर पुलिस रहीं मुस्तैद, बावजूद भागे युवक
Source link