Home मध्यप्रदेश Bjp Mla Usha Thakur Stopped The Team That Arrived To Remove Encroachment...

Bjp Mla Usha Thakur Stopped The Team That Arrived To Remove Encroachment – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

BJP MLA Usha Thakur stopped the team that arrived to remove encroachment

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम को मौके से लौटा दिया। अब इस मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। घटना की जिम्मेदारी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेना चाहिए और उन्हें शहर की जनता को बताना चाहिए की निगम ने वापस लौटने का फैसला क्यों लिया। 

क्या है मामला

एरोड्रम थाना क्षेत्र की मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी में नगर निगम की टीम शनिवार सुबह अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। कार्रवाई शुरू होते ही रहवासियों ने पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर को इसकी जानकारी दे दी। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इसके बाद उषा ठाकुर ने कार्रवाई रुकवा दी और टीम को मौके से वापस लौटना पड़ा। 

विधायक के रिश्तेदार की है कालोनी

बताया जा रहा है कि कॉलोनी उषा ठाकुर के रिश्तेदार की है। रहवासियों का यह भी कहना है कि दो बड़े नेताओं की लड़ाई में गरीबों का नुकसान हो रहा है। रहवासियों ने आरोप लगा हैं कि क्षेत्रीय पार्षद अश्विन शुक्ल के कहने पर इंदौर नगर निगम की टीम अतिक्रमण की कार्रवाई कर रही है। वहीं उषा ठाकुर के रिश्तेदार की कालोनी होने की वजह से वह इस कार्रवाई को रुकवा रही हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here