मध्यप्रदेश
Prize distribution ceremony of Gujarati Samaj Innovative College, Indore | इंदौर के गुजराती समाज इन्नोवेटिव कॉलेज का पुरस्कार वितरण समारोह: वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया – Indore News

निलेश पटेल इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री जयंतीलाल हीराचंद संघवी गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ काॅमर्स एंड साइंस एवं नूतनबेन मनसुखभाई तुराखिया गुजराती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन चेअरमैन नवनीतभाई पटेल, इनोवेटिव कॉलेज एवं चेयरमैन भावनेश भाई पटेल, फार्मेसी कॉलेज के मार्गदर्शन में और प्राचार्य डॉ. सौरभ परीख के नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी अनुराग सोनी, सीईओ एप्पल हॉस्पिटल और समाजसेवी अतुल सेठ थे।

स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत।
पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में साल भर कॉलेज में
Source link