Home मध्यप्रदेश Sagar Police Arrested Two Youths With Silver Worth Rs 17 Lakh –...

Sagar Police Arrested Two Youths With Silver Worth Rs 17 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Sagar police arrested two youths with silver worth Rs 17 lakh

पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक और चांदी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव को लेकर सागर पुलिस ने जिले में सख्त नाकाबंदी कर दी है। आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है। कैंट थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय के पास से दो लोगों से 35 किलो से अधिक के चांदी के घुंघरू जब्त किए हैं। साथ ही दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी थाना अपने अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की व्यवस्था करें। कैंट थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए मथुरा से सागर चांदी लाने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय के पास से दो लड़कों अजय कुमार पिता गंगाराम कुमार चौधरी (21) निवासी नगला गूलर थाना सादाबाद जिला हाथरथ हाल मथुरा और अन्य एक अन्य नाबालिग को पकड़ा। इनके सामान की तलाशी के दौरान 35 किलो 297 ग्राम चांदी के घुंघरू बरामद किए गए, जिनकी कीमत 17 लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस ने मामले की जांच जीएसटी विभाग को सौंप दी है।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here