मध्यप्रदेश

Rewa News Raid On Medical Operator Hideout Drugs Worth Rs 63 Lakh Recovered – Amar Ujala Hindi News Live


नशीली दवा बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रीवा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयों को जब्त किया है। जब्त की गई प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत 63 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी मेडिकल स्टोर का संचालक है और उसके द्वारा लाइसेंस का गलत तरीके से इस्तेमाल करके भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों का भंडारण किया गया था। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, सोमवार रात पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने सीटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ शहर के पाण्डेन टोला में दबिश दी। इसके बाद छापामार कर्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक के ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली सिरप के साथ ही दवाओं की खेप बरामद की। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों को जब्त कर लिया और मेडिकल संचालक मनोज गुप्ता को गिरफ्तार करके थाने ले गई, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहींं, पकड़ी गई दवाइयों की कीमत तकरीबन 63 लाख रुपये बताई गई है।

जब्त की नशीली सिरप की कीमत 63 लाख रुपये

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद सोमवार देर रात मेडिकल संचालक मनोज गुप्ता के ठिकाने पर दबिश दी गई। मौके से भारी मात्रा में नशीली सिरप, ट्रामाजोल टेबलेट्स और एलफाजोलम टेबलेट्स बरामद हुई। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 63 लाख रुपये है। आरोपी अस्पताल चौराहे के समीप अंबालिका मेडिकल स्टोर के नाम से संचालित करता है। इसके द्वारा अपने लाइसेंस का गलत इस्तेमाल करके नशीली दवाइयों का भण्डारण किया गया था। आगे की कार्रवाई कर आरोपी मनोज गुप्ता से पूछताछ की जा रही है, आरोपी के विरुद्ध NDPS के तहत करवाई की गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!