Woman’s Body Found On Track Near Chandia Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live

Umaria News: चंदिया रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव मिला है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला की शिनाख्त में जुट गई है। जांच अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि एक महिला का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही घटना के संबंध में जांच जारी है।
रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर महिला का मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के चंदिया रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर महिला का शव मिला है। अप रेल ट्रैक पर महिला के शव की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। शव मिलने की जानकारी मिलती पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के संबंध में जांच जारी
जानकारी के बाद रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त को लेकर जांच में जुट गई। महिला के पास पर्स और मोबाइल भी मिला है, जिससे महिला की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि एक महिला का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही घटना के संबंध में जांच जारी है।
Source link