अवैध कॉलोनी काटने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्यवाही: तहसीलदार और पटवारी के भी खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

भोपाल। मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब अवैध कॉलोनी काटने वालों के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पिछली सरकार में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा करने वाली भाजपा अब इस मसले का नए सिरे से निराकरण करने की तैयारी कर रही है। इन्हें वैध करने के बजाय नया कानून लाकर संबंधित कॉलोनाइजर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाएगा। कार्रवाई सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहेगी, जिस इलाके में अवैध कॉलोनी बनेगी, वहां के तहसीलदार और नगर निगम के जोनल अफसर से लेकर पटवारी तक पर सीधे कार्रवाई होगी। नए कानून का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगरीय प्रशासन मंत्रालय के प्रमुख सचिव को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस तरह के आदेश निकलने से पूरे प्रदेश में हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल अब अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना सुनिश्चित माना जा रहा है।