मध्यप्रदेश
Vice Chancellor did drawing in primary school of village Gauraiya | कुलपति ने ग्राम गौरैया के प्राथमिक शाला में किया ड्राइंग: मोम कलर व फलों का वितरण किया गया, उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई खुशी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर (मध्य प्रदेश)1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने ग्राम गौरैया का भ्रमण किया। यहां उन्होंने प्राथमिक शाला में जाकर लगभग 120 छात्र-छात्राओं को ड्राइंग बुक, मोम कलर और फलों का वितरण किया। कुलपति से वात्सल्यपूर्वक उपहार पाकर स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी नन्हें बच्चे अपने बीच कुलपति को पाकर बहुत खुश हुए और उनसे घुलमिल भी गए।
रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डीपी कुशवाहा, रासेयो जिला
Source link