[ad_1]
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक मासूम आशिकी, जो लापरवाही से छोड़े गए खदान के गड्ढे में हमेशा के लिए समा गई।
- बरा गांव न्यू किशन बाग बहोड़ापुर में हुई घटना
ग्वालियर में एक तीन साल की मासूम खेलते-खेलते बरा गांव की खदान में जा गिरी। बंद पड़ी गिट्टी की खदान में दल-दल के बीच वह समा गई। बच्ची को गिरने का पता चलते ही उसकी मां ने पीछे से छलांग लगा दी और वह भी दल-दल में धसने लगी। जब आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाई और खदान में उतर कर महिला को बचा लिया, लेकिन मासूम तब तक कीचड़ में समा गई थी। करीब 20 मिनट टटोलने के बाद उसकी फ्रॉक हाथ में आई जिसके बाद उसके शव को निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद व अन्य लोग वहां पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन परिजन ने शिकायत करने व पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

बच्ची को बचाने के प्रयास में खदान में कूदी वंदना भी हुई घायल
ग्वालियर बहोड़ापुर न्यू किशनबाग कॉलोनी गौड मोहल्ला बरा गांव
[ad_2]
Source link



