meet-indias-first-female-mountaineer-who-conquered-4-8000-meter-moutains-in-30-days – News18 हिंदी

अभिषेक तिवारी/ दिल्ली: जब आपका धैर्य पहाड़ की तरह दृढ़ और ऊंचा होगा, तो आप हर चुनौती को पार कर लेंगे और शिखर तक पहुंचने का रास्ता खुदबखुद बना लेंगे. ऐसा ही कार्य दिल्ली की एक महिला ने किया हैं. जिसने कई चोटियों और पहाड़ों को फतह किया है और उसका ‘दिल मांगे मोर’ रवैया उसे रुकने नहीं देता हैं, हम बात कर रहा हूं माउंटेन गर्ल बलजीत कौर की, जिन्होंने कई इतिहास बनाए हैं. वह भारत की पहली महिला पर्वतारोही हैं, जिन्होंने 25 दिनों में 8,000 मीटर की 4 चोटियां फतेह की. आइए जानते हैं माउंटेन गर्ल से मशहूर बलजीत कौर की कहानी.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की कंडाघाट तहसील के एक छोटे से गांव की रहने वाली बलजीत कौर ने पर्वतारोही के रूप में 19 साल की छोटी-सी उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पिता का नाम अमरीक सिंह है, जो हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में बस ड्राइवर हैं. उनकी मां का नाम शांति देवी है. बलजीत ने अपने तीन भाई-बहनों के साथ बचपन से ही मां की किसानी में मदद किया करती थी. पढ़ाई के साथ ही वह खेती भी करती थी.
बलजीत के नाम कई रिकॉर्ड
लोकल 18 की टीम से बात करते हुए माउंटेन गर्ल बलजीत ने बताया कि उन्हें माउंटेंस के बारे में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन एनसीसी के द्वारा उन्हें पता चला कि साल 2015 में पूरे भारत भर से 10 लड़कियों का सिलेक्शन पर्वतारोही के तौर परहोना था, पर उसमें से नहीं हुआ. फिर उन्होंने साल 2021 में माउंटेन में अपना करियर शुरू कर दिया. पहला पहाड़ उन्होंने माउंट पमोरी चढ़ी, जिसे करने वाली वह भारत की पहली सबसे युवा महिला थी. फिर उन्होंने उसी साल 2021 में होलागिरी क्लाइंब की, जिसे करने वाली में फर्स्ट यंग वूमेन फ्रॉम इंडिया थी. उसके बाद उन्होंने साल 2022 में पांच चोटियों पर चढ़ाई, 8000 मीटर से ऊपर, जिसमें अन्नपूर्णा, कंचनजंघा एवरेस्ट, ल्होट्से, और मकालू शामिल हैं. उन्होंने इसे सिर्फ 30 दिनों में किया और इसका गर्व महसूस कर रही हैं कि वह पहली भारतीय महिला हैं. जिन्होंने ऐसा किया है.
सरकार से की यह गुजारिश
माउंटेन गर्ल बलजीत कौर ने बताया कि माउंट क्लाइंबिंग को भारत में उस स्तर से स्पोर्ट नहीं किया जाता हैं, जैसे अन्य खेलों को किया जाता है. लोकल 18 के माध्यम से वह सरकार से गुजारिश कि है कि जिस प्रकार सभी स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाता है ठीक उसी प्रकार माउंटेन क्लाइंबिंग को भी एक स्पोर्ट करना चाहिए और उसको बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ उन लोगों का नाम होना चाहिए. कि वह किस कैटेगरी में आते हैं. जिसे उन्हें भी अच्छा लगे कि वह भी कुछ कर रही हैं.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 12:34 IST
Source link