[ad_1]

घर में रखा पूरा सामान आग में जला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना की केरबना चौकी के गुगरा कला गांव में एक घर में आग लग गई। आग में गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। महिला का आरोप है कि घर में आग उसके पति ने ही लगाई।
पीड़ित महिला ममता रैकवार ने बताया कि रविवार रात को वह अपनी बेटी मोहिनी के साथ घर में सो रही थी। पति पप्पू खेत पर जाने की बात कहकर घर से चले गए थे। महिला ने रात करीब 12:30 बजे खपरेल मकान की छत से आग की लपटें उठती देखीं तो बेटी लेकर घर से बाहर आ गई और मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया।
महिला का आरोप है कि घर में आग उसके पति पप्पू रैकवार ने लगाई है, खेत पर जाने से पहले वह गाली गलौज करके गए थे और पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे। ऐसे में हमारे सोने के बाद पति आग लगा दी। महिला का आरोप है कि हमने केरबना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उसके बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी है। पुलिस चौकी में दर्ज सूचना रिपोर्ट में घर में लगी आग का कारण अज्ञात बताया गया है। महिला का आरोप है कि वह अनपढ़ है, इसलिए पुलिस ने मनमानी तरीके से रिपोर्ट लिखी है, जबकि मैंने उन्हें बताया था कि आग मेरे पति ने ही लगाई है। अब पुलिस इस मामले में आरोपी के बयान दर्ज करने की बात कर रही है।
[ad_2]
Source link



