मध्यप्रदेश
Baba Shyam’s Falgun fair from 11th March | 11 मार्च से बाबा श्याम का फाल्गुन मेला: मंदसौर के खाटू श्याम मंदिर परिसर में 12 दिवसीय मेला लगेगा, बच्चो के लिए विशेष मनोरंजन के साधन – Mandsaur News

मंदसौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इन दिनों मंदसौर के श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है। खाटू श्याम मंदिर परिसर में 11 से 22 मार्च तक 12 दिवसीय फाल्गुन मेला आयोजित होगा। ये मेला श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इस वर्ष दर्शकों की विशेष मांग पर फाल्गुन मेले में गधा प्यारेलाल का शो भी रखा गया है। मेले में बच्चों के लिए मिक्की माउस, छुक-छुक गाड़ी, नाव की सवारी, जहाज, जम्पिंग, निशानेबाजी और अन्य मनोरंजन के साधन रहेंगे। इसके साथ ही लखनवी चिकन के कुर्ते, जोधपुरी चूड़ियां, राजस्थानी नागरा मोजड़ी, सॉफ्ट, चाट पकौड़ी, हींग की कचोरी, पानी-बताशे, चाइनीज फूड और अन्य खानपान के सामानों की दुकानें भी रहेंगी।

मेला आयोजक श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर एवं आशीष नवाल ने
Source link