मध्यप्रदेश

Lok Sabha Election Damoh Bjp Official Pain Over District President Pritam Singh Lodhi Not Getting Ticket – Amar Ujala Hindi News Live


प्रहलाद पटेल (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह जिले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष को लोकसभा की टिकट नहीं मिलने का आरोप दमोह के पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल पर लगाया जा रहा है। इस ऑडियों को लेकर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में अंदरूनी कलह सामने आने लगी है। 

दरअसल, भाजपा ने राहुल सिंह लोधी को दमोह लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है, जिसमें बाद यह ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल और किसी कार्यकर्ता के बीच की बातचीत का बताया जा रहा। हालांकि, हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। 

ऑडियो में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का टिकट कटने का आरोप पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल पर लगा रहे हैं। सुरेश पटेल भाजपा कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि राहुल सिंह की टिकट कंफर्म हो गई। जिस पर कार्यकर्ता ने कहा कि अपने अध्यक्ष को टिकट क्यों नहीं दी गई। इस पर पटेल ने कहा कि अध्यक्ष की टिकट प्रहलादजी ने कटवाई है, वे अड़े हुए थे। कुछ अपने लोगों ने भी टिकट कटवाई है। सुरेश पटेल यह बात भी कह रहे हैं कि बॉस को टिकट न मिलने का मुझे बहुत दुख है। आज मेरी आत्मा रो रही है। ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा के एक खेमे में इसकी जमकर चर्चा हो रही है। इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि मुझे वायरल ऑडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।

भाजयुमो अध्यक्ष भी पद से हटाए गए

हाल ही में एक ऑडियो वायरल मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भरत यादव को अपना पद गंवाना पड़ा था। इस वायरल ऑडियो में वह एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे थे। साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए भी अपशब्द कह रहे थे। ऑडियो सामने आने के बाद पार्टी ने यादव को पद से हटा दिया था। इसके अलावा भाजयुमो की विशेष आमंत्रित सदस्य उजमा द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद उन्हें भी पद से हटा दिया गया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!