[ad_1]

कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्टर आफिस में जमकर हंगामा किया। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ये कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने गए थे। कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया। इसके बाद सब कलेक्टोरेट पहुंचे। इन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस व कर्मचारियों के साथ हाथापाई की नौबत भी आ गई।
छात्र नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग की। वहां एसडीएम को ज्ञापन देने का कहा गया तो उन्होंने धक्का-मुक्का की और चैनल गेट से अंदर चले गए। इस पर पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद छात्रों ने बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के साथ विवाद व हाथापाई की नौबत आ गई। बाद में मामला शांत होने पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
[ad_2]
Source link



