[ad_1]
इंदौर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के लसूड़िया में लूट के इरादे से बैडमिंटन का ग्राउंड बनाने वाले युवक के साथ तीन से ज्यादा बदमाशों ने लूट के लिये मारपीट की। आरोपियों ने क्रिकेट के बैट से युवक का सिर फोड़ दिया ओर उसे रास्ते में घेरकर बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने लूट के प्रयास के बदले मारपीट ओर अवैध वसूली को लेकर केस दर्ज किया है। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक रिषभ गायकवाड़ निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर पुलिस ने विक्की कुशवाह,रोहन वर्मा व अन्य के खिलाफ अवैध वसूली ओर मारपीट को लेकर केस दर्ज किया है। रिषष ने बताया कि वह बैडमिंटन के ग्राउंड बनाने का काम करते है। सोमवार शाम वह एमराल्ड स्कूल राउ से काम कर अपने घर आ रहे थे। घर के पास आरोपियों ने रिषभ को रोका ओर 8 हजार रूपये मांगने लगे। इस दौरान रिषभ ने रूपये देने से इंकार कर दिया। तब विक्की ने जेब में हाथ डालते हुए कहां कि शराब पिलाना पड़ेगी। इस बात से भी रिषभ ने इंकार किया ओर आरोपियों ने गलत तरीके से अपशब्द कहे। इसके बाद आरोपियों ने जेब की जबदस्ती तलाशी लेने लगे। पीड़ित ने उनसे बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने क्रिक्रेट के बल्ले से सिर में वार किया। जिसमें रिषभ नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर भाग गए। जानकारी के मुताबिक आरोपी रिषभ से रूपये छीनकर ले गए। लेकिन इस बात से पुलिस ने इंकार किया है।
[ad_2]
Source link



