Home मध्यप्रदेश Katni Crime Two Women Smugglers Arrested With Ganja Worth Rs 9 Lakh...

Katni Crime Two Women Smugglers Arrested With Ganja Worth Rs 9 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Katni Crime Two women smugglers arrested with ganja worth Rs 9 lakh

जब्त गांजे के साथ पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कटनी पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल दो महिला आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से 45 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो महिला गांजा लेकर कटनी आ रही हैं, जिसके बाद एएसपी मनोज केडिया और डीएसपी उमराव सिंह के साथ बड़वारा प्रभारी अनिल यादव अपने पुलिस बल के साथ रूपौध स्टेशन पहुंचे।

इस दौरान दो महिला हाथों में बोरी लिए दिखी। जो पुलिस को देखकर रास्ता बदल दिया था। महिलाओं की अजीबो-गरीब हरकत को देखकर तत्काल पुलिस ने दोनों को रोका और महिला पुलिस बुलवाकर उसकी गंभीरता से जांच करवाई, जिसमें दोनों की बोरियों से 45 किलो गांजा बरामद हुआ। उसके बाद बड़वारा पुलिस ने दोनों महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उन्हें थाना लाकर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी से गांजा से जुड़ी जानकारी में जुट गए।

आपको बता दें, पकड़ी गई महिला आरोपी में एक रीठी थाना क्षेत्र निवासी बताई गई, जिसका नाम राजकली आदिवासी 35 वर्षीय है। वहीं, दूसरी महिला का नाम रेहा पारधी निवासी बरही थानांतर्गत छींदिया ग्राम निवासी है। एसपी ने बताया कि दोनों ही महिला कटनी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र निवासी हैं, जो छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा लेकर कटनी पहुंची थी। आरोपी महिलाओं के कब्जे से 45 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब नौ लाख आंकी है। इन पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here