मध्यप्रदेश
Fake astrology was telling the future of a dead person | फर्जी ज्योतिष मृत व्यक्ति का बता रहा था भविष्य: सौसर में ढोंगी को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, 151 के तहत दर्ज किया गया मामला – Chhindwara News

छिंदवाड़ा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौसर नगर में आज एक अजीबोगरीब मामला उस वक्त सामने आया , जब शिरडी से आया एक ढोंगी खुद को ज्योतिष शास्त्री बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। कुछ लोगों को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने इसका पर्दाफाश करने के लिए उसके पास मृत व्यक्ति की फोटो ले गए तथा उसका भविष्य पूछने लगे मृत व्यक्ति का भी वह ढोंगी भविष्य बताने लगा, इसके बाद तत्काल लोगों ने उसे पकड़ कर थाने ले गए फिलहाल पुलिस ने उसे पर 151 के तहत प्रकरण पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने 151 की धारा लगाकर उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
Source link