Home मध्यप्रदेश Husband Wife Life Partner Love Relationship And Marriage Problem And Counselling Solutions...

Husband Wife Life Partner Love Relationship And Marriage Problem And Counselling Solutions – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

husband wife life partner love relationship and marriage problem and counselling solutions

रिलेशनशिप कोच विकास चौधरी
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


आज अधिकतर जोड़ियां अपने रिश्तों को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। कोविड के बाद जिस तरह से तलाक के मामले बढ़े उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। रिश्तों में यह दरार क्यों आती जा रही है इस पर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। इंदौर के रिलेशनशिप कोच विकास चौधरी ने अमर उजाला से इन सभी तथ्यों पर बात की। वे रिश्तों को बचाने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। देशभर से कपल्स उनसे सलाह के लिए इंदौर आते हैं। 

इन वजहों से टूट रहे रिश्ते

1. पति पत्नी का अलग-अलग परिवेश से आना

2. एक दूसरे के प्रति विश्वास की कमी

3. सास-ससुर या अन्य रिश्तों को हैंडल करने के लिए परिपक्वता की कमी

4. एक दूसरे  व्यवहार को न समझ पाना

5. आर्थिक असमानताओं की वजह से परेशानी

6. भावनात्मक रूप से मजबूत न होना 

7. इंटिमेसी में कमी होना

चौंकाने वाले आंकड़े

दो दशक में तलाक के 350 प्रतिशत केस बढ़े हैं।

58 प्रतिशत को अपना पसंदीदा जीवनसाथी नहीं मिलता। 

10 में से 6 लोग अपने साथी में सही जीवनसाथी नहीं तलाश पाते।

नेता, बिजनेसमैन सभी अपनी शादियां बचाने का प्रयास कर रहे 

विकास ने बताया कि शादियों का टूटना हर वर्ग में बढ़ रहा है। नेता-बिजनेसमैन-स्पोर्ट्सपर्सन सब अपनी शादियां बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। विकास ने बताया कि यदि आप एक ही समाज से हैं, दोनों परिवार संपन्न वर्ग से हैं और दोनों ही शिक्षित हैं तब भी शादी टूट सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है परिवेश में अंतर। यदि आप दोनों की लाइफ स्टाइल अलग अलग रही है तो आप परेशान रहेंगे। 

रिश्तों को बचाने के लिए इन चीजों पर काम करें

विकास ने कहा कि रिश्तों को बचाने के लिए हम सभी को कुछ चीजों पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शादी होती है तो हमें सबकुछ अच्छा लगता है लेकिन हम उस रिश्ते की गंभीरता को समझ नहीं पाते। यदि आपके जीवन में कोई आ रहा है तो वह खुशियों के साथ कई बड़े बदलाव लाएगा। यदि आप शादी कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपको उस रिश्ते में असुविधा भी होगी। यह असुविधा आपको संभालना पड़ेगी, बिना चिड़चिड़ाहट और एक दूसरे को दोष दिए बिना। इसके साथ आपको उस रिश्ते की जिम्मेदारी निभाना होगी। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि त्याग के बिना कभी भी कोई रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता। कई बार आपको अपने पार्टनर के लिए वह भी छोड़ना पड़ेगा जो आपको बहुत पसंद है। यही त्याग आपके रिश्ते को बचाए रखेगा। विकास ने कहा कि इसके साथ आपको रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए किसी कोच या काउंसलर की भी मदद लेना चाहिए। वह अपने अनुभवों से आपको आपकी परेशानी के सही हल बता पाएगा। 

पढ़ाई में शामिल हो इमोशनल इंटेलिजेंस

विकास ने यह भी कहा कि पढ़ाई में इमोशनल इंटेलिजेंस को शामिल करना चाहिए। यदि हम इसे पढ़ेंगे तो हम इसका महत्व समझ पाएंगे। हमें आज तक किसी ने यह बताया ही नहीं कि इमोशनल इंटेलिजेंस कितना जरूरी है तो हम इसका उपयोग भी नहीं कर पाते। रिश्तों को बेहतर बनाने के साथ करियर या फिर हर क्षेत्र में आपको इमोशनल इंटेलिजेंस पर काम करना होगा। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here