Chhatarpur Crime: Village Man Took Ten Year Old Girl To Farm To Sacrifice Her – Amar Ujala Hindi News Live

थाने के बाहर बैठे बच्ची के परिजन।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कतरवारा से बलि चढ़ाने को लेकर सनसनीखेज आरोप सामने आया है। यहां रहने वाले एक परिवार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं कि वह व्यक्ति 10 साल की बच्ची को बलि चढ़ाने के लिए खेत पर ले गया था। वहां मवेशी चराने वालों की नजर पड़ने के कारण बच्ची की जान बच गई।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कतरवारा में रहने वाले काशीराम बंसल के परिवार ने बुधवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर गांव के ही भगवानदास पटेल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया कि 18 फरवरी को भगवानदास पटेल उसकी बेटी अर्चना बंसल को बलि चढ़ाने के उद्देश्य से खेतों की तरफ ले गया था। वह बच्ची को मारने ही वाला था कि बच्ची चिल्लाने लगी, जिसके बाद खेतों पर मौजूद मवेशी चराने वाले लोगों और बच्ची के भाई ने मौके पर पहुंचकर चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आरोपी वहां से भाग गया और बच्ची की जान बच गई।
परिवार ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, दो दिनों तक परिवार ने मामले की रिपोर्ट न दर्ज कराना भी संदेह के घेरे में है।
Source link