मध्यप्रदेश
In Indore, lover beats drunk girl | इंदौर में प्रेमी ने नशे में युवती की पिटाई की: 8 साल से लिव-इन में रह रहे थे, केस दर्ज – Indore News

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर | ममता नगर क्षेत्र की एक युवती ने प्रेमी पर पिटाई का केस दर्ज कराया है। युवक-युवती आठ साल से लिव-इन में रह रहे थे। द्वारकापुरी पुलिस ने 31 साल की युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी बादल लोट के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बादल और मैं आठ साल से लिव-इन में रह रहे हैं। बादल रात 11 बजे शराब के नशे में आया और गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की, जिससे मेरे चेहरे पर चोट लग गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Source link